टेस्ट में करुण नायर और वनडे टीम में अंबाति रायुडू की वापसी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 09 मई 2018, 11:29 AM (IST)

बेंगलुरू। इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ सुर्खियां बटोरने वाले बल्लेबाज करुण नायर एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुना है। इस मैच में विराट कोहली मौजूद नहीं रहेंगे और उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। विराट इस मैच के दौरान इंग्लिश क्रिकेट काउंटी सरे के साथ काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे।

वहीं 12 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं ने अंबाति रायुडू को वापस बुलाया है। रायुडू को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। रायुडू ने अपना अंतिम वनडे जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय चयन समिति ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा को भी टेस्ट टीम से आराम दिया गया।

वहीं युवा तेज गेंजबाज शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम में जगह मिली है। ईशांत शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में चुने जाने की संभावनाएं थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। वहीं वनडे टीम में रायुडू के अलावा लोकेश राहुल की भी वापसी हुई है, जबकि रहाणे को टीम से बाहर जाना पड़ा है। मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखाया है। उनकी जगह युवा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ कौल को वनडे टीम में पहली बार मौका मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं टी20 टीम में टीम में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और उमेश यादव को वापस बुलाया गया है। इन सभी को श्रीलंका में खेली गई टी20 त्रिकोणीय सीरीज निदास ट्रॉफी में आराम दिया गया था। जयदेव उनादकत, मोहम्मद सिराज, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, विजय शंकर को टी20 टीम से बाहर जाना पड़ा है।

भारत आयरलैंड के साथ 27 और 29 जून को दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगा। इंग्लैंड में पहला टी20 मैच तीन जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड, दूसरा टी20 छह जुलाई को कार्डिफ और तीसरा टी20 मैच ब्रिस्टल में आठ जुलाई को खेले।

टेस्ट टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमार साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर।

वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाति रायुडू महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।

टी20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...