छत्तीसगढ बोर्ड : 10वीं और 12वीं के परिणाम कल होंगे जारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 मई 2018, 7:11 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बुधवार 9 मई को घोषित किए जाएंगे। छात्र ये परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
http://results.cg.nic.in/

पर देख सकते हैं।

बता दे, कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा 5 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल 2018 तक की गई थी। सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2018 10वीं में करीब 4,42,060 छात्र पंजीकृत थे, और सीजीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 2018 के लिए पंजीकृत 2, 79,906 छात्र थे। साल 2017 में 20 अप्रैल को बोर्ड द्वारा दसवीं का परिणाम घोषित किया गया था, इसमें कुल पास छात्र का प्रतिशत 61.04 रहा था। 12वीं के लिए, पिछले साल 26 अप्रैल को सीजीबीएसई द्वारा परिणाम घोषित किए गए थे और कुल पास छात्र का प्रतिशत 76.36 था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे