CHINA की गुप्त यात्रा पर पहुंचा उत्तर कोरिया का ये तानाशाह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 मई 2018, 6:59 PM (IST)

पेइचिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की दक्षिणपूर्वी चीन में मंगलवार को मुलाकात हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन से पहले, उत्तर कोरियाई तानाशाह अचानक ही चीन पहुंचे। चीनी के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने शी और किम को उत्तर पूर्वी शहर डालियान में समुद्र के किनारे टहलते और बातचीत करते हुए दिखाया।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि दोनों नेताओं ने सोमवार और मंगलवार को मुलाकात की। शी ने किम के साथ बातचीत की और उन्हें लंच पर आमंत्रित भी किया। इससे पहले जापान के सरकारी न्यूज चैनल ने एयर कोरयो के 2 विमानों की एक तस्वीर प्रसारित की थी और बताया था कि इन तस्वीरों को मंगलवार दोपहर डालियान एयरपोर्ट पर लिया गया। इन विमानों में से एक का इस्तेमाल किम जोंग उन करते हैं और दूसरे का इस्तेमाल उत्तर कोरिया के वीवीआईपी अफसर करते हैं।
इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर कोरियाई तानाशाह एक बार फिर चीन की गुप्त यात्रा पर पहुंचे हैं।
किम जोंग उन इससे पहले इस साल मार्च में चीन की यात्रा पर गए थे। 2011 में सत्ता में आने के बाद वह उनकी न सिर्फ चीन की पहली यात्रा थी बल्कि पहली विदेश यात्रा थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे