IPL-11 : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ऐसे बने नं.1

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 मई 2018, 4:22 PM (IST)

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल-11 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। उसने सोमवार को हैदराबाद में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच रन से मात दी। वह अंकतालिका में टॉप पोजिशन पर है और उसने प्लेऑफ में भी जगह बना ली। 56 रन बनाने वाले सरनाइजर्स के कप्तान केन विलियमसन मैन ऑफ द मैच चुने गए। सनराइजर्स को यहां तक पहुंचाने में न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन की खास भूमिका रही है।

विलियमसन ने कप्तानी के साथ बल्ले से भी प्रभावित किया है। वे अपनी पारी के दौरान आईपीएल-11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। वे 10 मैच में 51.25 के औसत व 131.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 410 रन बना चुके हैं। उनके खाते में पांच अर्धशतक हैं और टॉप स्कोर 84 रन है। ओवरऑल चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाति रायुडू (423) पहले और विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं।

अब हम देखेंगे आईपीएल-11 में खेल रही 7 अन्य टीमों के कप्तानों का बल्लेबाजी में प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)

मैच : 10
रन : 396
औसत : 49.50
स्ट्राइक रेट : 135.15
50/100 : 3/0
टॉप स्कोर : नाबाद 92 रन


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

मैच : 10
रन : 360
औसत : 90.00
स्ट्राइक रेट : 165.89
50/100 : 3/0
टॉप स्कोर : नाबाद 79 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

श्रेयस अय्यर (दिल्ली डेयरडेविल्स)

मैच : 10
रन : 351
औसत : 50.14
स्ट्राइक रेट : 149.36
50/100 : 4/0
टॉप स्कोर : नाबाद 93 रन

नोट : श्रेयस ने इन 10 में से 4 मैच में कप्तानी है। पूर्व में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर थे।


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)

मैच : 10
रन : 316
औसत : 52.66
स्ट्राइक रेट : 147.65
टॉप स्कोर : नाबाद 45 रन


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

मैच : 10
रन : 231
औसत : 28.87
स्ट्राइक रेट : 142.59
50/100 : 2/0
टॉप स्कोर : 94 रन

नोट : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 9 मैच में 230 और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 9 मैच में 57 रन बनाए हैं। दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने 6 मैच में 85 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी