अलीगढ़ में विवाद : अब AMU संस्थापक की तस्वीर हटाकर मोदी की फोटो लगाई

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 मई 2018, 8:04 PM (IST)

अलीगढ़। अलीगढ़ में तस्वीरों को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को ताजा घटनाक्रम में जिले के खैर कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां की तस्वीर हटाकर उनके स्थान पर पीएम मोदी का फोटो लगा दिया गया है।
सर सैयद की तस्वीर हटाने और वहां प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने का आदेश किसने दिया है, इस पर अभी कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एएमयू में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के विवाद के बीच ही यहां से भी तस्वीर हटाई गई है। अब गेस्ट हाउस से सर सैयद की तस्वीर हटाए जाने का मामला भी तूल पकड़ता दिख रहा है।
स्थानीय सांसद सतीश कुमार गौतम ने भी माना कि जब वे पिछली बार बैठक में गेस्ट हाउस गए थे तो सर सैयद की तस्वीर वहां लगी थी। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर क्यों हटाई गई है, इस बारे में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे