13 राज्यों में आंधी- तूफान का अलर्ट, RAJ. में अगले 24 घंटे में धूलभरी आंधी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 मई 2018, 08:33 AM (IST)

नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देश के 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सोमवार शाम वेदर बुलेटिन जारी कर कहा कि अगले 24 घंटे में राजस्थान में धूलभरा अंधड़ चल सकता है। मौसम विभाग और केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से दिल्ली के अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी तेज बारिश का अनुमान है।

जम्मू कश्मीर और हिमाचल में आंधी तूफान के साथ साथ ओले गिरने की भी आशंका है। जबकि पंजाब, हिमाचल में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का अनुमान है। दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में भी तेज आंधी और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अगले 48 से 72 घंटे में हल्की बारिश और आंधी-तूफान आ सकता है।

पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में धूल भरी आंधी की आशंका जताई गई है। हरियाणा में आंधी तूफान की आशंका को देखते हुए सरकार ने दो दिन के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। पिछले हफ्ते आए आंधी तूफान में करीब 124 लोगों की मौत हो गई थी। यूपी और राजस्थान में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे