कांस्टेबल भर्ती : जून या जुलाई में एक साथ होगी ऑफ लाइन परीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 मई 2018, 09:41 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में चीफ सेक्रेटरी ने पुलिस अफसरों की मीटिंग ली। आईजी डॉ. प्रशाखा माथुर ने बैठक में भर्ती का प्रजेंटेशन दिया। इसमें बताया कि 13 हजार पदों के लिए जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की ऑफ लाइन परीक्षा एक साथ कराई जाएगी। इसमें रेंज स्तर पर अलग-अलग पेपर बनाए जाएंगे।

चीफ सेक्रेटरी डीबी गुप्ता ने पुलिस भर्ती का काम देख रहे पुलिस अफसरों से भर्ती की स्थिति के बारे में जानकारी ली। आईजी प्रशाखा माथुर, एडीजी राजीव शर्मा ने मीटिंग में बताया कि भर्ती परीक्षा जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में होगी। इसके लिए जिला पर या रेंज स्तर पर पेपर होगा। मेरिट जिला स्तर पर बनाई जाएगी। भर्ती परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। साथ ही दुबारा भर्ती विज्ञापन जल्द निकाला जाएगा। इसमें आयु की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे