झारखंड में नाबालिग से गैंगरेप: पंचायत ने जुर्माना लगाया तो पीडि़ता को जिंदा जलाया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 05 मई 2018, 10:37 AM (IST)

रांची। झारखंड के चतरा जिले से इंसानियत को झकझोर कर देने वाली एक घटना सामने आ रही है। यह एक नाबालिग लडक़ी के साथ चारों लोगों ने कथित गैंगरेप के बाद उसके परिजनों के सामने जिंदा जला डाला।

चार दबंग युवकों ने लडक़ी को उसके घर के पास से अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान लडक़ी के परिजन एक विवाह समारोह में गए थे। गैंगरेप मामले में पीडित परिवार इंसाफ के लिए अदालत जाने के बजाय पंचायत बुलाई गई। जहां पंचों ने नाबालिग की अस्मत की कीमत 50 हजार रुपये लगाई और आरोपियों को पीडित परिवार को 50,000 रुपये देने का आदेश दिया।

पंचायत के फैसले से खुद को अपमानित महसूस कर रहे चारों युवकों ने पीडि़त परिवार के घर जाकर पीडि़ता को जलाकर मार डाला। इतने में भी जब दिल नहीं माना तो दबंगों ने उसके माता-पिता की निर्ममता से पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


घटना की सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने युवती का अधजला शव बरामद कर लिया है। पीडि़त परिजनों ने इटखोरी थाने में चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। अब तक पंचायत करने वाली मुखिया तिलेश्वरी देवी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री ने गैंगरेप की घटना के बाद कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने ट्विट कर कहा, चतरा में हुई हृदयविदारक घटना से काफी आहत हूं। सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता का कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को दोषियों पर त्वरित कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान