श्रीनगर : सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आंतकी ढेर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 05 मई 2018, 08:24 AM (IST)

श्रीनगर। श्रीनगर की घनी आबादी वाले चटाबल क्षेत्र में शनिवार सुबह को शुरु हुई मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। मृतक आतंकियों के पास से 3 एके राइफल और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षाकर्मियों से झड़प के दौरान कथित रूप से एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एनकाउंटर के दौरान सीआरपीएफ के दो अधिकारियों को भी गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि छत्ताबल और उसके निकटवर्ती इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान में जुटे सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया, जिससे वहां झड़प हो गई। झड़प में कई लोग घायल हुए हैं और उनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं निलंबित
बहरहाल, स्थानीय निवासियों के अनुसार यादू की मौत सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर गोली मारे जाने से हुई। सफाकदल के तबेला छत्ताबल में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारी ने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से मुठभेड़ शुरू हो गई, सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद से ही श्रीनगर में मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

यह भी पढ़े : अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे