मानसून से पहले करें आपदा से निबटने की पूरी तैयारी : जिला कलेक्टर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 मई 2018, 5:47 PM (IST)

जयपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने जिले में आगामी दक्षिण-पश्चिमी मानसून की तैयारियों तथा किसी भी संभावित अतिवृष्टि, बाढ़ या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सुरक्षात्मक एवं एहतियाती उपायों के बारे में सभी संबंधित विभागों को अपना एक्शन प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। महाजन शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

नालों की साफ-सफाई और मरम्मत करें

जिला कलेक्टर ने बैठक में मौजूद जयपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में अपने-अपने क्षेत्राधिकार वाले नालों की मरम्मत एवं साफ-सफाई के बारे में आपसी समन्वय के साथ समय पर आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि वर्षा के समय किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कलेक्ट्रेट में नागरिक सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी नालों की सूची जेडीए व नगर निगम को भिजवाएं, इसके बाद इन दोनो एजेंसीज के अधिकारी आपस में बैठकर ये तय कर लें कि किसको इन नालों की रिपेयर करानी है और किसके हिस्से में साफ सफाई का जिम्मा है। उन्होंने दोनों एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय से क्षेत्राधिकार के निर्धारण के बाद की गई कार्रवाई एवं आगामी मानसून को लेकर कार्य योजना के बारे में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सूचना भेजें। इसके बाद जिला प्रशासन एवं सिविल डिफेन्स के माध्यम से निरीक्षण किया जाएगा।

रैलिंग व सुरक्षात्मक उपायों के निर्देश



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महाजन ने कहा कि ऐसे बड़े नाले जिनके उपर से वाहन गुजरते हैं या लोग उनको पैदल पार करते हैं, उनको दोनों तरफ से कवर करते हुए रैलिंग एवं अन्य ऐहतियाती सुरक्षात्मक उपाय वर्षा से पूर्व करना सुनिश्चित करें, ताकि मानसून के समय किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। उन्होंने बैठक में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए नगर निगम के अधिकारियों को गत दिनों जारी किए गए निर्देशों की पालना में हुई प्रगति की भी समीक्षा की। नगर निगम की उपायुक्त (फायर) को निर्देश दिए कि आगामी बैठक में चीफ फायर ऑफिसर एवं अन्य चारों सहायक फायर ऑफिसर भी मौजूद रहें और सभी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में अपने अपने स्तर पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी लेकर आएं।

नियंत्रण कक्ष स्थापित होंगे



ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान

बैठक में जेडीए, नगर निगम, पीएचईडी, जेवीवीएनएल, जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पशुपालन विभाग एवं रसद विभाग सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे मानसून से पूर्व समय पर नियंत्रण कक्षों की स्थापना, आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था आदि कार्रवाई कर जिला आपदा प्रबंधन को सूचित करे।

ये भी दिए निर्देश

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिण) हरिसिंह मीना ने जेवीवीएनएल के अधिकारियों को ढीले तारों को कसवाने एवं ट्रांसफार्मरों की नियमित जांच के साथ ही अन्य विभागों को भी मानसून के समय आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में पुलिस, एसडीआरएफ, रेलवे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग