फिल्म रिव्यू:'102 नॉट आउट' ह्यूमन इंट्रेस्ट और सोशल मैसेज देने वाली फिल्म..

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 04 मई 2018, 12:05 PM (IST)

फिल्म:'102 नॉट आउट'

निर्देशक: उमेश शुक्ला

कलाकार: अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, जिमित त्रिवेदी

स्टार: 3 स्टार


मुंबई।महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म '102 नॉट आउट' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म ह्यूमन इंट्रेस्ट और सोशल मैसेज देने वाली फिल्म है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से प्ले किया है। वहीं, ऋषि कपूर ने भी अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीता है। बिग बी-ऋषि कपूर ने बाप-बेटे का किरदार अच्छी तरह निभाया है। ऋषि, बेटे के रोल में ज्यादा जमे हैं। धीरू के रोल में जिमित त्रिवेदी भी जमे है। उन्होंने दो बूढ़े बाप-बेटे के बीच खुद को मैनेज करने की कोशिश की। फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्म के नेचर से मैच नहीं करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

102 नॉट आउट' फिल्म के जरिए उन्होंने बुजुर्गों की लाइफ का एक डिफरेंट फॉर्मेट में दिखाने की कोशिश की है। फिल्म हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ इमोशनल भी करती है।फिल्म में दत्तात्रेय वखारिया (अमिताभ बच्चन) नाम का बूढ़ा व्यक्ति है, जो अपनी लाइफ को खुलकर और खुशी-खुशी जीता है। वे 118 साल तक जीने का रिकॉर्ड बनाना चाहता है। वखारिया अपनी लाइफ से निगेटिव चीजों को दूर रखता है और मस्ती में जीता है। वो अपने 75 साल के बेटे बाबूलाल (ऋषि कपूर) के साथ रहता है, जो अपने पिता की इमेज से बिल्कुल अलग है। बाबूलाल की जिंदगी में कोई खुशी नहीं है। इसी बीच दत्तात्रेय वखारिया ये निश्चित करता है कि यदि उनका बेटा अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदलेगा तो वो उसे वृद्धाश्रम भेज देगा। कहानी इन्हीं दो बाप-बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। इन दोनों के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश करता है धीरू (जिमित त्रिवेदी)।

फिल्म का म्यूजिक स्लो और मेलोडियस है, लेकिन फिल्म के फ्लो से मैच नहीं करता है। सोनू निगम का गाना 'कुल्फी..' अच्छा बन पड़ा है। फिल्म में कुछ ट्रैक जैसे 'वक्त ने किया क्या..' और 'जिंदगी मेरे घर आना..' भी देखने और सुनने को मिलते हैं। फिल्म को आप इसलिए देख सकते हैं क्योंकि ये सोशल मैसेज के साथ इमोशनल भी करती है। लेकिन फिल्म देखते समय ज्यादा एंटरटेनमेंट की उम्मीद नहीं की जा सकती।