डिप्टी कलेक्टर बने श्रीकांत, विश्व रैंकिंग में आए तीसरे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 मई 2018, 6:39 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बुधवार को आंध्रप्रदेश के गुंटूर प्रांत के डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। भारतीय बैडमिंटन महासंघ (बीएआई) के महासचिव अनूप नारंग ने आईएएनएस को फोन पर इसकी पुष्टि की। अपनी नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार श्रीकांत ने गुंटूर के कलेक्टर कोना शशिधर को अपने कार्यग्रहण की रिपोर्ट सौंपी और औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला।

हालांकि, वे हर दिन कार्यालय नहीं आ पाएंगे, क्योंकि उन्हें हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण लेना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में इंडोनेशिया चैम्पियनशिप जीतने के बाद मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकांत को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा कर दिया।

इस बीच, श्रीकांत विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्लयूएफ) द्वारा जारी वल्र्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें राष्ट्रमंडल खलों में पुरुषों की एकल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत दो स्थान उठकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

श्रीकांत ने अप्रैल में कुछ दिनों के लिए पहले स्थान पर भी कब्जा किया था, फिर वह पांचवें पायदान पर लुढक़ गए थे। भारत के एच.एस. प्रणॉय भी दो स्थान आगे बढऩे के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। डेनमार्क के विक्टर एलेक्सन पहले, जबकि दक्षिण कोरिया के सोन वान हो दूसरे नंबर पर हैं। श्रीकांत के 74,135 अंक हैं जबकि सोन के 74,670 और एलेक्सल के 77,570 अंक हैं। महिलाओं की एकल स्पर्धा में पी.वी सिंधु तीसरे पायदान पर हैं जबकि सायना नेहवाल दो स्थान ऊपर उठकर शीर्ष 10 खिलाडिय़ों में शामिल हो गई हैं। सायना 55,890 अंकों के साथ 10वें पायदान पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...