शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम करने वालों को मिलेगा पुरस्कार, आवेदन मांगे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 मई 2018, 5:22 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार ने अल्कोहल और मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु इस क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2018-19 के लिए व्यक्तियों व संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार के लिए 50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए 30,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के लिए 20,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये पुरस्कार नशामुक्ति हेतु अल्कोहल और मादक पदार्थों से छुटकारा दिलवाने वाले सर्वश्रेष्ठï नशामुक्ति केन्द्र, अल्कोहल और मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठï पंचायती राज संस्थान, अल्कोहल और मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए कार्यरत सर्वश्रेष्ठ नगर निकाय, सर्वश्रेष्ठï रोग निवारण अभियान, सर्वश्रेष्ठï जागरूकता अभियान, शराब व मादक द्रव्यों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता तथा इनकी रोकथाम हेतु उत्कृष्टï कार्य वाले सर्वश्रेष्ठï स्कूल, शराब व मादक द्रव्यों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता तथा इनकी रोकथाम हेतु उत्कृष्टï कार्य वाले सर्वश्रेष्ठï कॉलेज, पेशेवर द्वारा उत्कृष्टï व्यक्तिगत उपलब्धि तथा गैर-पेशेवर द्वारा उत्कृष्टï व्यक्तिगत उपलब्धि श्रेणियों के अंतर्गत दिए जाएंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठï नशामुक्ति केन्द्र, सर्वश्रेष्ठï नगर पालिका/नगर निगम, सर्वश्रेष्ठ स्कूल, सर्वश्रेष्ठï कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ नशामुक्ति अभियान, सर्वश्रेष्ठ जागरूकता अभियान, सर्वश्रेष्ठï पंचायती राज संस्थान अपनी पूर्ण तथा विस्तृत जानकारी और अपनी उपलब्धियों के प्रमाण सहित 30 मई, 2018 को सायं 4 बजे तक संबंधित जिला समाज कल्याण कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शर्तों की विस्तृत जानकारी संबंधित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे