बस से कुचलने से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने बस को आग लगाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 मई 2018, 5:01 PM (IST)

उदयपुर। शहर के पारस तिराहे पर गुरुवार दोपहर में एक स्कूटी सवार महिला को निजी बस ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । इसी दौरान बस चालक मौके से भागने लगा, यह देख लोग बस के पीछे दौड़े और करीब 100 दूर जाकर बस को रुकवा दिया।

वहीं आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी। इसी बीच बस चालक मौका पाकर वहां से भाग गया, लेकिन बस जलती रही। घटना की जानकारी मिलने पर सूरजपोल और गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला । साथ ही पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने का प्रयास शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह बस मेनारिया ट्रावेल्स की थी, कि पारस तिराहे से गुजर रही थी तभी माछलामगरा से पैदल आ रही 28 वर्षीय नुपूर भटनागर को कुचल द‍िया। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मृतका नुपुर निकली, तो अपने आफिस जाने के लिए थी, लेकिन आफिस आफिस के चंद फांसले पर उसे मौत ने अपने आगोश में ले लिया। अचानाक हुए इस दर्दनाक हादसे से हाहाकार मच गया। इसी दौरान नुपूर के साथी भी मौके पर पहुंचें, लेकिन बस चालक मौके से भाग निकला। इसी बीच अपने साथी की मौत से गुस्साए सा​थियों ने बस में आग लगा दी और बस जलने लगी। मौके पर पहुंची 5 दमकलो ने करीब एक घटें तक खासी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने जमा भीड को शांत करवाया और क्रेन की मदद से बस को वहा हटवाया।

ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!