सहकारिता मंत्री 4 मई को करेंगे सहकार मसाला मेले का उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 मई 2018, 4:55 PM (IST)

जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक 4 मई को शाम 5 बजे जवाहर कला केंद्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2018 का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी गुरूवार को रजिस्ट्रार एवं प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि मेले से संबंधित सभी तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं। उपभोक्ताओं के लिए मेले में लगभग 100 स्टॉल पर घरेलू आवश्यकताओं से संबंधित मसाले एवं अन्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि उपहार एगमार्क के शुद्ध मसालों पर 35 से 55 प्रतिशत तक की विशेष छूट भी खरीदारों को मिलेगी। मेला 10 मई तक चलेगा।
प्रबंध संचालक राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक एवं मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि 5 मई से 9 मई तक मसाला मेले में शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 5 मई को लंगा व मांगणियार ग्रुप द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति एवं कालबेलिया नृत्य, 6 मई को बॉलीवुड नाइट एवं संगीत संध्या, 7 मई को ब्रज महोत्सव, 8 मई को कवि सम्मेलन तथा 9 मई को चरी, भवाई, तेरह ताली नृत्य एवं विष्णु चक्र के साथ गुजरात केश्वानु वेश विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।
मसाला मेले की नोडल एजेन्सी कॉनफैड के प्रबंध निदेशक रायसिंह मोजावत ने बताया कि सहकार मसाला मेले में क्षेत्र विशेष के विशिष्ट उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें भीनमाल का जीरा, नागौर की दाना मैथी, हरी मैथी, रामगंजमंडी का धनिया, जोधपुर के मथानिया, सवाई माधोपुर व टोंक की मिर्च, भीण्डर का अजवाइन, भुसावर व भीलवाड़ा के आचार, महिला सहकारी समितियों के कई तरह के पापड़-मंगोडी, आचार प्रमुख हैं। इसके अलावा उपभोक्ता संघ के उपहार ब्राण्ड के मसालें, बूंदी व बारां के चावल, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद, शरबत, ज्यूस और अन्य बहुत सारें उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। सीकर का प्याज, चित्तौड़गढ़ का लहसुन जैसे कई उत्पाद मेले में होंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे