धुआंधार पारी खेल पहले नंबर पर आए राजस्थानी बल्लेबाज बटलर, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 मई 2018, 4:16 PM (IST)

नई दिल्ली। वर्ष 2008 के चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीए-11 के मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 4 रन से शिकस्त मिली। बरसात के कारण राजस्थान के सामने 12 ओवर में 151 रन का मुश्किल लक्ष्य था।

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने 26 गेंदों पर चार चौकों व सात छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली, लेकिन राजस्थान जीत से पांच रन दूर रह गई। बटलर ने 18 गेंदों पर ही अर्धशतक ठोक डाला। वे आईपीएल के इतिहास में राजस्थान की ओर से सबसे तेज फिफ्टी पूरी करने के मामले में पहले और ओवरऑल 5वें स्थान पर आ गए।

लोकेश राहुल पहले स्थान पह हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के राहुल ने आईपीएल-11 में ही दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए थे। 27 वर्षीय बटलर पूर्व में मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे। वे 18 टेस्ट, 109 वनडे और 61 टी20 मैच खेल चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से जमाई गई 5 और सबसे तेज फिफ्टी पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ओवेस शाह

कब : 15 अप्रैल 2012
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
50 रन के लिए खेली गेंदें : 19
पारी का विवरण : 60 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के
नतीजा : राजस्थान रॉयल्स 59 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

यूसुफ पठान

कब : 13 मार्च 2010
कहां : मुंबई
विरुद्ध : मुंबई इंडियंस
50 रन के लिए खेली गेंदें : 21
पारी का विवरण : 100 रन, 37 गेंद, 9 चौके, 8 छक्के
नतीजा : मुंबई इंडियंस 4 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

यूसुफ पठान

कब : 24 अप्रैल 2008
कहां : हैदराबाद
विरुद्ध : डेक्कन चार्जर्स
50 रन के लिए खेली गेंदें : 21
पारी का विवरण : 61 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के
नतीजा : राजस्थान रॉयल्स 1 गेंद पहले 3 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

शेन वाटसन

कब : 3 अप्रैल 2010
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : चेन्नई सुपर किंग्स
50 रन के लिए खेली गेंदें : 21
पारी का विवरण : 60 रन, 25 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के
नतीजा : चेन्नई सुपर किंग्स 23 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

दीपक हुड्डा

कब : 12 अप्रैल 2015
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : दिल्ली डेयरडेविल्स
50 रन के लिए खेली गेंदें : 22
पारी का विवरण : 54 रन, 25 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के
नतीजा : राजस्थान रॉयल्स अंतिम गेंद पर 3 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी