आजीविका एवं कौशल विकास मेला 5 को, राठौड करेंगे उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 मई 2018, 3:51 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वावधान में ग्राम स्वराज अभियान के तहत 5 मई को जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा में सुबह 10 बजे आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन होगा। मेले में स्वयं सहायता समूहों को 5 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मेले का उद्घाटन ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ करेंगे। मेले में आजीविका के माध्यम से बने स्वयं सहायता समूहों की 1100 महिला सदस्य शामिल होंगी। इस अवसर पर श्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन कलस्टर लेबल फेडरेशन एवं कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राज्य की प्रमुख बैंकिग संस्था को भी सम्मानित किया जाएगा।

33 जिलों के 144 ब्लॉक स्तर पर भी लगेंगे मेले

इसी प्रकार 5 मई को आजीविका की ओर से प्रदेश के 33 जिलों के 144 ब्लॉकों पर भी ग्राम स्वराज अभियान के तहत आजीविका एवं कौशल विकास मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें ब्लॉक स्तर प्रमुख, विधायक, सरपंच, उपजिला कलेक्टर, विकास अधिकारी, बैंकर, कृषि एवं पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महात्मा गांधी महानरेगा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 100 से 500 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों को आजीविका द्वारा रिवाल्विंग फंड के रूप में 15 हजार रुपए प्रति समूह एवं सामुदायिक फंड के रूप में 5 हजार रुपए तथा 1 लाख रुपए बैंक ऋण प्रति समूह उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे