किसानों को हो रहा है लाभ, सरकार ने की 1.60 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 मई 2018, 2:14 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ ने अब तक प्रदेश में कुल 1.60 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की है। इसके साथ ही अब तक प्रदेश के कुल 83,487 किसानों को सरसों की बिक्री से लाभ हुआ है।

प्रसंघ के प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी में 36,381.70 मीट्रिक टन, महेन्द्रगढ़ में 21,791.39 मीट्रिक टन, रेवाड़ी में 19,570.90 मीट्रिक टन, हिसार में 17,942.30 मीट्रिक टन, सिरसा में 15,288.80 मीट्रिक टन, झज्जर में 15,189.70 मीट्रिक टन, गुरुग्राम में 10,755.66 मीट्रिक टन, रोहतक में 9993.60 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 6830.40 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 4198.40 मीट्रिक टन, नूंह में 1135.65 मीट्रिक टन, जींद में 1032.00 मीट्रिक टन तथा करनाल में 150.50 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे