कर्नाटक : योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सिद्धारमैया पर बोला हमला

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 मई 2018, 2:05 PM (IST)

बेंगलुरु। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कर्नाटक में बीजेपी के लिए वोट मांगने पहुंचे। सीएम योगी ने कांग्रेस और सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि सिद्धारमैया के कुशासन से कर्नाटक को निजात दिलाने और राज्य को सुशासन और विकास के पथ पर ले जाने वाली बीजेपी के प्रचार लिए मैं आया हूं। कर्नाटक में सिद्धारमैया की जमानत जब्त होगी।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिद्धारमैया के कुशासन के खिलाफ कर्नाटक की जनता को अपील करने आया हूं। मैं जिस परंपरा से आता हूं उस समुदाय के राज्य में काफी लोग रहते हैं। ऐसे में मेरा सामाजिक और धार्मिक दायित्व बनता है कि राज्य को अराजकता, भ्रष्टाचार और कुशासन से बाहर निकालने में भूमिका अदा करूं। राज्य को सुशासन और विकास की ओर ले जाने के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार बने हुए एक साल हुए हैं। देश के टॉप तीन जीडीपी वाले राज्य में यूपी एक है। स्वच्छ भरात मिशन में यूपी नंबर एक पर है। इसके अलावा आवास उपलब्ध कराने के मामले में एक नंबर पर है। ये बात सिद्धारमैया को पता होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे