तृतीय श्रेणी शिक्षक : मई के दूसरे सप्ताह में तबादले, स्क्रूटनी का काम पूरी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 मई 2018, 08:51 AM (IST)

जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जयपुर में काम शुरू कर दिया है। तबादलों के लिए आए आवेदनों की जयपुर में स्क्रूटनी का काम पूरा हो गया है।

शिक्षा संकुल में डीडी एवं डीईओ के साथ संस्थापन से जुड़े मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैम्प का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि इस बार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए 1000 आवेदन आए हैं। प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में ही सूचनाओं का सत्यापन कर आवेदनों की पूरी रिपोर्ट मय डाटा शिक्षा स्कूल जयपुर भेज दी थी। शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पहली लिस्ट मई के दूसरे सप्ताह में आएगी। इधर शिक्षकों ने अपना ट्रांसफर कराने के लिए दौड़-धूप तेज कर दी है। वे अब सांसद, विधायकों और मंत्रियों के यहां चक्कर लगाने में जुटे हुए हैं। कई शिक्षकों ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी है। अधिकतर मंत्रियों, सांसदों की डिजायर पहले ही करवा चुके हैं। आवेदन शिक्षा मंत्री को भेज दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे