हर आमजन को मिलने लगा बेहतर इलाज - सीएम राजे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 मई 2018, 2:20 PM (IST)

नागौर/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की बेहतरी के लिए जो कदम उठाए हैं उनकी वजह से आज समाज के हर तबके को अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज मिलना सम्भव हो रहा है।

उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू होने के बाद प्रदेशभर में अच्छी चिकित्सा तक आमजन की पहुंच सुनिश्चित हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजे बुधवार को नागौर जिले के आदर्श ग्राम शेरानी आबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने कहा कि शेरानी आबाद गांव के लिए मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था, वो आज पूरा कर दिया है। समारोह में आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने भरपूर जोश और उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन और स्वागत किया। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुरू होने से शेरानी आबाद और आस-पास के 9 गांवों, 78 ढाणियों के करीब 20 हजार लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर शेरानी आबाद के प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेें क्रमोन्नत करने की घोषणा भी की।


ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शेरानी आबाद में 25 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की घोषणाएं की। उन्होंने यहां 3 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत के शेरानी आबाद जल प्रदाय संवर्धन योजना स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि 14 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से 3.90 किलोमीटर लम्बे शेरानी आबाद नेशनल हाइवे बाईपास की डीपीआर तैयार हो चुकी है और जल्द ही यह काम गति पकड़ेगा। मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय के लिए 5 बीघा भूमि के आवंटन की घोषणा भी की।


ये भी पढ़ें - इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग

राजे ने शेरानी आबाद से ज्याणी रास्ता और खिझरपुरा होते हुए फिरोजपुरा-कठोति सड़क तक सड़क विकास के लिए 3 करोड़ 17 लाख रूपये तथा खाटूरोड एवं झांडा तक सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 18 लाख रूपये की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने शेरानी आबाद-डूंगरी ढाणी, गौसिया मोहल्ला-अंबाली सड़क तथा शेरानी आबाद में गौरव पथ का लोकार्पण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि उपलब्ध कराने वाले भामाशाह जमील खान का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सीआर चौधरी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, सरपंच रफीका बानो सहित गणमान्यजन और अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी