IPL-11 : प्लेसिस, रायुडू और एनजिडी के लिए धोनी बोले ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 मई 2018, 1:39 PM (IST)

पुणे। दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सुहाना सफर जारी है। दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई अंकतालिका में एक बार फिर से टॉप पोजिशन पर आ गई है। चेन्नई ने सोमवार को यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रन से मात दी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी कर चार विकेट पर 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शेन वाटसन ने 40 गेंदों पर 78 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 22 गेंदों पर नाबाद 51 रन ठोके।

विजय शंकर और ग्लेन मेक्सवैल को 1-1 विकेट मिला। जवाब में दिल्ली की टीम पांच विकेट पर 198 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत ने 45 गेंदों पर 79 और विजय शंकर ने 31 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। केएम आसिफ ने दो और लुंगी एनजिडी ने एक विकेट लिया। चेन्नई के अब आठ मैच में छह जीत व दो हार से 12 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की भी यही स्थिति है, लेकिन वह नेट रनरेट में चेन्नई से पीछे है। जीत के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा कि यह थोड़ा बुरा है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ किया नहीं जा सकता क्योंकि आराम के लिए बहुत कम समय है।

इस कारण मैं ज्यादा ट्रेनिंग नहीं कर सका। टी20 ज्यादा वर्कलोड नहीं है इसलिए इसका प्रबंधन किया जा सकता है। हमारे लिए अच्छी शुरुआत बहुत जरूरी है। जरूरी नहीं है कि ज्यादा रन बने लेकिन साझेदारी होना बड़ी बात है। इससे मैं खुद को प्रमोट कर पांचवें नंबर पर उतर सकता हूं। इसमें मजा आता है कि आप 8वें या 10वें ओवर में ही खेलने आ जाओ और गेंदबाज को यह पता नहीं होता कि हम कब बड़े शॉट खेलेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस विकेट को देखते हुए हमने सोच लिया था कि हमें एक अतिरिक्त विदेशी बल्लेबाज खिलाना चाहिए। हमें लगा कि सैम बिलिंग्स को थोड़े आराम की जरूरत है। फाफ डु प्लेसिस के ओपनिंग और फिर अंबाति रायुडू के होने से मध्य क्रम में स्थिरता आती है। रायुडू किसी भी पोजिशन पर रन बटोर सकते है। एनजिडी दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय से ही प्रभावशाली हैं। वे लंबे हैं और उन्हें अच्छा बाउंस मिलता है। हमारी डेथ बॉलिंग (अंतिम ओवर्स) अच्छी नहीं है। अगर हम फाइनल तक पहुंचते हैं तो वहां गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी क्योंकि मैदान छोटा होगा।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...