गीता के दोषियों को सजा देने के लिए हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 8:17 PM (IST)

भरतपुर। गाजियाबाद के मदरसे में 10 वर्षीय मासूम बच्ची गीता के साथ हुए दुष्कर्म की घटना में शामिल अपराधियों की फांसी की मांग करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी भरतपुर के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण मन्दिर चौराहे पर कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। गीता को न्याय देते हुए बलात्कारियो को पॉस्को एक्ट के तहत फाँसी देने की मांग की गई।

युवा वाहिनी के रूपेश मिश्रा ने कहा कि जब तक गीता के दुष्कर्मी शाहबाज खान को फांसी नहीं हो जाती, वे लोग आवाज उठाते रहेंगे और विभिन्न सामाजिक संघठनों को साथ लेकर आंदोलन करने का आह्वान किया। कहा कि आसिफा हो या गीता सभी मामलों में न्याय करते हुए दोषियों को सजा अवश्य मिलनी चाहिए। कार्यकर्तओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आये दिन बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं से देश की छवि खराब हो रही है। मदरसे में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना का विरोध करते हुए कहा कि यदि दोषियों पर पोक्सो एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे देश में विशाल आंदोलन होगा।

इस मौके पर मनुदेव सिनसिनी,मनीष तिवारी,अंकुर गुप्ता, लोकेश लोहागढ़, रवि भवनपुरा,अंकित ठाकुर,शिवम भारद्वाज,सुरेश पदयात्री,मोहित शर्मा,अखिल जघीना, कृष्णा शर्मा,सोनवीर यादव,नितिन अरोडा, चेतन सोगरवाल,दिलीप मीणा,यश शाण्डल,विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे!

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे