नाबालिग से मारपीट करने के विरोध में ग्रामीण आए आगे, कार्यवाही की मांग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 7:30 PM (IST)

करौली। जिले के मंडरायल पुलिस द्वारा गत दिनों नाबालिग के साथ की गयी मारपीट करने के विरोध में निष्पक्ष जाँच व उचित कार्यवाही करवाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार चरत लाल मीना को सोमवार को लोगों ने पूर्व छात्रसंघ महासचिव योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में बताया गया है की 23 अप्रैल को मंडरायल थाने के पुलिसकर्मी जगदीश, समन्दर सिंह व तीन अन्य लोगों द्वारा नाबालिग गोलू उर्फ गोविन्द सिंह से रानीपुरा स्थित रामसागर तालाब पर ले जाकर मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। तथा अन्य साथी पुलिसकर्मियों को बुलाकर पीड़ित को जबरन थाने ले गये ।और वहाँ भी मारपीट की गयी। पीड़ित के परिजनों के थाने पहुँचने पर उसको छोड़ा गया व आगे कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। ग्रामीणों ने बताया कि इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। पीड़ित द्वारा कोर्ट में इश्तगासा भी पेश किया जा चुका है लेकिन आज तक कोई भी जाँच नहीं की गयी है। पीड़ित को राजीनामा के लिये भी धमकाया जा रहा है। इस अवसर पर मनोज सिंह जादौन, कुलदीप सिंह, जीतेंन्द्र , दीपेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे