कैलादेवी में साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का समापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 6:45 PM (IST)

करौली। आस्थाधाम कैलादेवी में चार दिन से चल रहे साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का समापन राम राज्य परिषद महाअधिवेशन के साथ सोमवार को हो गया। समापन अवसर पर सिलिका एसोसिएशन के पदाधिकारी पप्पू पचौरी, अमृत लाल मीणा, गोपाल लाल, अनिल शर्मा,चन्ददेव शर्मा परिवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान राष्ट्र रक्षा शिविर को संबोधित करते हुए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने वेदादि शास्त्र सम्मत राजनीति की परिभाषा और उसके क्रियान्वयन की शास्त्र विद्या पर के बारे में कहा कि राम राज्य शासन एवं प्रशासन के लिए परम आदर्श का स्वरूप है। धर्म एवं ईश्वर भक्ति राम राज्य के प्रशासन की व्यवस्था, प्रजा की सुष्मिता और संपन्नता, अनुशासन एवं सदाचार रामराज्य रूपी शरीर के अवयव हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि राम राज्य के स्वरूप का वर्णन वाल्मीकि रामायण, अध्यात्म रामायण, आनंद रामायण, पुराणों, रामचरित मानस में विस्तृत रूप से बताया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे