कैरोलिना प्लिस्कोवा ने वांडवेघे को हरा जीता स्टटगार्ट ओपन खिताब

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 6:06 PM (IST)

स्टटगार्ट (जर्मनी)। चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा ने स्टटगार्ट ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। प्लिस्कोवा ने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी कोको वांडवेघे को मात दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्लिस्कोवा ने इस साल स्टटगार्ट के रूप में अपना पहला खिताब जीता है और यह उनके करियर का 10वां खिताब है। पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 ने एक घंटे और 56 मिनट के भीतर वांडवेघे को 7-6 (7-2), 6-4 से मात दी। वल्र्ड नम्बर-6 प्लिस्कोवा ने इसके साथ ही वल्र्ड नम्बर-16 वांडवेघ से पिछले मैच में मिली हार का बदला भी पूरा किया।

छठी वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा को जीत के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने वांडवेघे के खिलाफ 11 एस जमाई। वांडवेघे ने पहले सेट में प्लिसकोवा की पहली सर्विस तोड़ दी, लेकिन चेक खिलाड़ी ने जल्द ही वापसी कर स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद दोनों ने टाईब्रेकर तक अपनी सर्विस को कायम रखा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यहां प्लिसकोवा ने शुरुआती दो पॉइंट गंवाने के बाद अगले सातों पॉइंट जीतकर सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में प्लिसकोवा का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला। वाइल्ड कार्डधारी वांडवेघे ने पिछले एक सप्ताह में गत चैंपियन लॉरा सीजमुंड और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप सहित तीन टॉप-10 खिलाडिय़ों को मात दी है। यहां खिताब जीतने पर वांडवेघे वर्ष 2005 में लिंडसे डेवनपोर्ट के बाद खिताब जीतने वाली पहली अमेरिकी खिलाड़ी बन जातीं।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी