उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया कार्मिकों का, बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों का सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 5:59 PM (IST)

जयपुर। उद्योग आयुक्त व सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने कहा है कि प्रतिभाओं के सम्मान से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा स्थापित होने के साथ ही अन्य कार्मिकों को नया व विषिष्ठ करने की प्रेरणा मिलती है।

मीणा सोमवार को उद्योग विभाग कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कर्मचारी सहकारी समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सहकारिता के मूलमंत्र एक सब के लिए-सब एक के लिए की भावना से परस्पर प्रेम, समंवय व नया करने के अवसर मिलते है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उद्योग विभाग कर्मचारी समिति के अध्यक्ष एसएस शाह और सचिव रवि गुप्ता ने बताया कि उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा ने उत्कृृष्ठ, सराहनीय सेवाओं के लिए संयुक्त निदेशक पीआर शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कोटा वाईएन माथुर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गंगाराम, वरिष्ठ सहायक श्यामसुंदर सिंह, सहायक कर्मचारी राम स्वरुप मौर्य, अब्दुल सलाम, समिति में सराहनीय योगदान के लिए पीपी माथुर, गोविन्द्र सहाय पारीक, मृृदुला चतुर्वेदी को साफा/शाल व शर्मा को भी साफा, माला व प्रशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।


ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां

एसएस शाह व रवि गुप्ता ने बताया कि संयुक्त निदेशक अविन्द्र लढ़्ढा की पुत्री मानसी लढ़ढा के गूगल मुख्यालय यूएसए मेें चयन, आरके आमेरिया की पुत्री अंषुल आमेरिया का आरएएस में चयन, सविता की पुत्री अपेक्षा अग्रवाल के आईएसएस में तीसरा स्थान प्राप्त करने, कपूरा राम के पुत्र छगन गहलोत के जेईएन, रमेष राणा के पुत्र सुनील भारती, घनश्याम वर्मा की पुत्री सीमा वर्मा, सत्येन्द्र जैन की पुत्री नक्षत्रा जैन, त्रिलोक मुण्डोतिया के पुत्र कमल किशोर व गजेन्द्र मुण्डोतिया, ओम प्रकाश मीणा के पुत्र राम खिलाड़ी मीणा, प्रहलाद कुमावत के पुत्र माधव आसीवाल, नवीन पंवार के पुत्र रवि पंवार, रुप सिंह झाला की पुत्री डॉ. रंजना झाला, महेश सोलंकी के पुत्र दीपक मवाड़ा, धनपाल निनामा की पुत्र राजेष, गुलाब चंद मीणा की पुत्री मंजू मीणा व पुत्र अशोक कुमार मीना और भोलाराम के पुत्र पंकज बंषीवाल को राजकीय या विषेष सेवा में चयनित होने पर सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उत्कृृष्ठ परीक्षा परिणाम श्रेणी में प्रधान कार्यालय के श्रीकांत शर्मा की पुत्री दिव्यांशा व आयुष्मा शर्मा, सुनील चांदवाड़ की पुत्री दर्शिका जैन, संजीव सक्सैना के पुत्र सचु सक्सैना और जयपुर ग्रामीण के डिल्लन सिंह चौहान के पुत्र आर्यन सिंह चौहान, शिल्पी पुरोहित की पुत्र श्रेष्ठ पुरोहित के एमबीबीएस करने पर सम्मानित किया गया। समारोह में 10 अधिकारियों/कार्मिकों में सोहन लाल नाथ योगी, एसएन गुप्ता, हरीश कुमार गहलोत, रामअवतार शर्मा, आनंद प्रकाश सत्संगी, यषवंत सिंह, जीपी गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार, पीपी माथुर और महेश पारीक को सेवानिवृति पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीपी गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए।


ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!

समिति के अध्यक्ष एसएस शाह व सचिव रवि गुप्ता ने बताया कि समिति के पदेन अध्यक्ष उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा ने विभाग में सराहनीय सेवाएं देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों व समिति के सदस्यों के उत्कृृष्ठ परीक्षा परिणाम व राजकीय या विशेष सेवा में चयनित बच्चों को सम्मानित करने की आवष्यकता प्रतिपादित की थी। कार्यक्रम का संचालन गीत गोेस्वामी ने किया। समारोह में अतिरिक्त निदेशक डीसी गुप्ता सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व परिजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - ठाकुरजी की बदली दिनचर्या, ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू