4 मई को रवींद्र मंच पर "बाबा जुगाड़ी" हास्य नाटक का आयोजन..

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 4:59 PM (IST)

जयपुर। पिंक सिटी में बाबा जुगाड़ी नाटक का आयोजन किया गया है।ये नाटक कला,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग,राजस्थान सरकार के सहयोग से कैलाश विजय के निर्देशक में होगा।वहीं इस नाटक के लेखक सुशील कुमार शर्मा है। आपकों बता दें कि बाबा जुगाड़ी नाट्य कार्यशाला प्रस्तिुति 4 मई को शाम 7 बजे रवींद्र मंच के मीनी थियेटर में होगा। वहीं ये हास्य नाटक अंधविश्वास पर आधारित है, इसमें सेठ फकीरचन्द अपने बेटे प्रेम की शादी एक ढोंगी बाबा के कहने पर सेठ कटोरीमल की बेटी नीलू से कर देता है.जो दिमांग से मंदबुद्धदि है।साथ ही वे लड़की पति-पत्नि के रिश्ते को नहीं समझ पाती है। नीलू की बचकानी हरकते प्रेम के जीवन में भूचाल ला देती है। वहीं इस नाथक की कहानी में संगीत का भी समावेश किया गया है।


आईये आपको इस नाटक के कैरेक्टर के बारें में बताते है..जो इस नाटक में रोल निभा रहे है-
बाबा झापडिया – महेन्द्र किशोरलखन, चेला झप्पू –विनोद कुमार, फकीर चंद- तरुण मथुरिया ,रूपमती- प्रीति सिंह, नीलू- पूनम शर्मा, बजरंगी- हरीश वर्मा, कटोरी मल- कमल सोनी, पराती देवी- अशोक स्वामी, नौकर – अशोक स्वामी, पायल – रिया, डॉक्टर- विवेक, इंस्पेक्टर- शिव कुमार, ग्रामीण- श्योजी राम बिलपुरी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे