दिनेश कार्तिक जीत के बाद बोले, एबी डिविलियर्स की अनुपस्थिति में...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 2:25 PM (IST)

बेंगलुरू। आईपीएल-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में है। कार्तिक के नेतृत्व में केकेआर का प्रदर्शन फिफ्टी-फिफ्टी रहा है। कोलकाता फिलहाल आठ मैच में से चार में जीत और चार में हार दर्ज कर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। कोलकाता ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को उसके घर में ही छह विकेट से हरा दिया। जीत के बाद कार्तिक ने कहा कि जीत कभी भी मिले हमेशा खुशी देती है।

अभी हम अंकतालिका में बीच में हैं और हम आगे भी आज जैसी लय बरकरार रखनी होगी। मेरे हिसाब से उन्होंने हमें अच्छा लक्ष्य दिया था और एबी डिविलियर्स की अनुपस्थिति में कोहली का विकेट बड़ा था, जिसकी हमें जरूरत थी। कोहली पूरे हथियारों के साथ उतरे थे। मेरा मानना है कि आपको अपनी अंतिम एकादश पर भरोसा करना चाहिए।

शिवम मावी और शुभमन गिल बेहतरीन क्रिकेटर हैं और वे सीख रहे हैं। उनके पास करने के लिए काफी कुछ है और इसका बड़ा श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है। उल्लेखनीय है कि द्रविड़ इसी साल अंडर-19 जीतने वाली टीम के कोच थे। शिवम और शुभमन उस टीम के सदस्य थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नाबाद 62 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा कि मुझे इस सत्र में रन बनाने के लिए जोर लगाना पड़ा है। दुनिया के इस कोने में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ स्वीप शॉट काफी काम आता है। चाहे जो परिस्थिति हो मैं स्वीप खेलने की कोशिश करता हूं। लिन ने अपनी स्पेशल मूछों के बारे में कहा कि मैं इसे काटने वाला था, लेकिन मैंने इसे रखने का फैसला किया।

केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन ने कहा कि हमने बढिय़ा प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया था और खिलाडिय़ों ने इसे बखूबी अंजाम दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली हार से यह साबित नहीं होता कि हम बुरी टीम हैं। अगर आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो आप टॉप पर आ सकते हैं। आप प्रदर्शन देते हैं और जीत की राह पर लौट आते हैं। हमने हर खिलाड़ी का बचाव किया और उनकी ताकत के साथ गए।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी