RCB के कप्तान विराट कोहली की नजर में ये रहे हार के कारण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 1:41 PM (IST)

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में एक और हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी को रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच गेंदों पहले 6 विकेट से धो दिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी कर चार विकेट पर 175 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 68 और ब्रेंडन मैकुलम ने 38 रन बनाए। आंद्रे रसैल ने तीन और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।

जवाब में कोलकाता ने 19.1 ओवर में आवश्यक रन बना लिए। क्रिस लिन 62 रन पर नाबाद लौटे, जबकि रोबिन उथप्पा ने 36 रन का योगदान दिया। मुरुगन अश्विन व मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। हार के बाद बेंगलोर के कप्तान कोहली ने कहा कि हम जब भी यहां खेल रहे हैं, तब हर बार पिच अलग तरह से बर्ताव कर रहा है।

175 रन अच्छे थे, हम प्रमुख खिलाडिय़ों के आउट होने के बाद 165 रन तक सोच रहे थे इसलिए 10 रन बोनस थे। अगर हम पीछे देखते हैं तो हम जीत के योग्य भी नहीं थे। मेरा मानना है कि हमने ज्यादा मेहनत नहीं की। हमें ज्यादा जोर लगाना होगा। सभी 11 खिलाडिय़ों को एक साथ आकर मैदान पर धूम मचाने की जरूरत है। अगर हम ऐसी फील्डिंग करते हैं, तो जीत की कल्पना नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हम ऐसी फील्डिंग बर्दाश्त नहीं कर सकते और एक रन को चार रन में बदलने देना बड़ी गलती है। आज हम सही नहीं खेले। अब हमें टॉप चार में आने के लिए सात में से कम से कम छह मैच जीतने होंगे। अब हमें हर मैच को सेमीफाइनल मानकर खेलना होगा। अब गलती या हिचक की कोई गुंजाइश नहीं बची। हमारे खिलाडिय़ों को आगे बढक़र जिम्मेदारी उठानी होगी और उम्मीद है कि वे आगे बेहतर खेल दिखाएंगे। बेंगलोर के अब सात मैच में दो जीत व पांच हार के साथ चार अंक है। वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी