महबूबा कैबिनेट में फेरबदल : 8 नए मंत्रियों ने ली शपथ, कविंदर बने उपमुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 12:41 PM (IST)

जम्मू। कठुआ कांड के बाद जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार में सोमवार को बड़ा उलटफेर हुआ है। महबूबा मुफ्ती कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए 8 नए मंत्रियों को शामिल किया है। सभी नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर ली है। सबसे पहले बीजेपी विधायक कविंदर गुप्ता ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह जम्मू-कश्मीर के नए उपमुख्यमंत्री बने। उन्होंने निर्मल सिंह की जगह ली। इसके बाद पीडीपी के मोहम्मद खलीक और अशरफ मीर ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं बीजेपी कोटे से कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया, सतपाल शर्मा और सुनील शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

पीडीपी कोटे से मोहम्मद अशरफ मीर और मोहम्मद खलील को कैबिनेट में जगह मिली है। अशरफ मीर सोनवर और खलील पुलवामा से विधायक हैं। हाल ही में पार्टी ने वित्त मंत्री हसीब द्राबु को कैबिनेट से बाहर किया था, जिसके बाद पीडीपी कोटे से दो मंत्री पद रिक्त हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री सहित कुल 25 मंत्री हो सकते हैं। समझौते के तहत पीडीपी के 14 और बीजेपी के 11 मंत्री हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे