थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू, आज से जयपुर में ट्रांसफर कैम्प

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 10:32 AM (IST)

बीकानेर। पिछले आठ साल से तबादलों की बाट जोह रहे प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्थानांतरण के लिए आज से जयपुर में कैम्प लगेंगे।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर टीमों का गठन कर दिया गया है। टीमें जयपुर पहुंच गई हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को भी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए गए है।

कल रविवार की छुट्टी के दिन भी कर्मचारी रिक्त पदों की सूचनाएं और आवेदनों के अपडेशन के काम में लगे रहे। स्थानांतरण के लिए थर्ड ग्रेड शिक्षकों से चार से 20 अप्रैल तक आवेदन लिए गए थे।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में अंतर जिला स्थानांतरण के लिए करीब 22 हजार और माध्यमिक सेटअप में पांच हजार शिक्षकों ने आवेदन किया है। ई-मिल, मैन्यूअली और डाक से प्राप्त हुए आवेदनों की फिलहाल स्क्रूटनी का काम चल रहा है। राज्य सरकार ने थर्ड ग्रेड टीचर्स स्थानांतरण के लिए गाइड लाइन जारी की है, जिसके मुताबिक स्थानांतरण किए जाएंगे।

8 साल से नहीं हुए ट्रांसफ
प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षकों के स्थानांतरण पिछले आठ साल से नहीं हुए हैं। हालांकि दो साल पहले वर्ष 2016 के अक्टूबर में राज्य सरकार ने स्थानांतरण पर लगी रोक कुछ दिनों के लिए हटाई थी। जिसमें केवल माध्यमिक सेटअप के कार्यरत शिक्षकों को ही ट्रांसफर का लाभ दिया गया था। चुनावी वर्ष होने के कारण राज्य सरकार अब प्रारंभिक शिक्षा के थर्ड ग्रेड शिक्षकों का भी स्थानांतरण करने का मानस बनाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे