केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ मंदिर के भी कपाट खुले, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अप्रैल 2018, 08:51 AM (IST)

बद्रीनाथ। केदारनाथ के बाद सोमवार सुबह बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी दर्शन के लिए खुल गए। सोमवार सुबह 4:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और सेना बैंड की धुन के बीच कपाट खुले। पट खुलने के साथ ही भक्तों ने अपने भगवान के दर्शन का सिलसिला शुरू कर दिया। जयकारों के साथ भक्त अपनी आवाज बद्रीविशाल तक पहुंचाने की कोशिश में लग गए।



आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में हजारों भक्त बाबा बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। जैसे ही पट खुले बाबा बद्रीनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों तरफ बर्फ की सफेद पहाडिय़ों के बीच बना बद्रीनाथ का मंदिर एक अलग ही छटा बिखेरता है। जिसमें फूलों की सजावट ने चार चांद लगा दिए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सैकड़ों-हजारों किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचे भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। सोमवार सुबह साढ़े चार बजे बद्रीनाथ के पट खोले गए। हालांकि आज भगवान बद्रीनाथ जी के निर्वाण दर्शन कर रहे हैं। काली शिला पर भगवान के दर्शन बिना श्रृंगार के किए जाते हैं, इस लिए इसे निर्वाण दर्शन कहा जाता है। आज बद्रीनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना नहीं होती। आज शाम की आरती के बाद कल यानी मंगलवार से रोज विशेष पूजा अर्चना शुरू होगी।

ये भी पढ़ें - श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके