प्रदेश में आगे बढ़ने के समान अवसर- कृष्ण कुमार बेदी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 अप्रैल 2018, 5:30 PM (IST)

कैथल । प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि भावी पीढ़ी को महापुरुषों की शिक्षाओं से अवगत करवाने के लिए महापुरुषों की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है। प्रदेश में स्थापित की जा रही अकादमियों एवं विश्वविद्यालयों के नाम भी महापुरुषों के नाम पर रखे जा रहे हैं। सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हुए हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना से समाज के हर वर्ग का विकास और आगे बढने के समान अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
जिले के पूंडरी खंड के गांव पाई स्थित भगवान वाल्मिकी मंदिर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते उन्होंने संत शिरोमणी गुरु रविदास चौपाल और पुस्तकालय के लिए अपने निजी कोष से 11 लाख रुपये की धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कैथल जिला के मुंदड़ी गांव में भगवान वाल्मिकी संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है, वहीं जींद में कौशल विकास को बढावा देने के लिए संत रविदास कौशल अकादमी की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसके तहत वर्ष 2018 में सभी गांवों के कब्रिस्तान /शमशान घाटों की चारदीवारी, पीने के पानी की सुविधा तथा शैड बनवाए जाएंगे। जल संरक्षण को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा गांवों के 16 हजार तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए गए सफाई कर्मचारियों के पारिश्रमिक को 8100 रुपये से बढाकर 10 हजार रुपये कर दिया है तथा भविष्य में वृद्धावस्था पैंशन भत्ता व अन्य सामाजिक सुरक्षा पैंशन की राशि को बढाकर 2 हजार रुपये किया जाएगा। वाल्मिकी सभा द्वारा राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक ढांड को स्मृति चिन्ह तथा पगड़ी भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे