सरकारी कर्मचारियों की कुछ श्रेणियों का वेतनमान संशोधित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018, 11:44 AM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त विभाग ने सरकारी कर्मचारियों की कुछ श्रेणियों का वेतन ढांचा संशोधित करने का निर्णय लिया है। यह संशोधित वेतनमान ढांचा 1 जनवरी, 2016 से लागू होगा।

वित्त विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग और ईएसआई विभाग में लैबोरेटरी टेक्नीशियन (जनरल) के वर्तमान वेतन ढांचे एफपीएल-5 को संशोधित करके एफपीएल-6 (35,400 रुपए) किया गया है। उन्होंने बताया कि विधि एवं विधायी विभाग के अधीक्षक (विधि)/एएलओ और सीपीओ (ई एंड एच) पद के वर्तमान वेतन ढांचे एफपीएल-7 को संशोधित करके एफपीएल-8 (47,600 रुपए) तथा चार वर्षों की नियमित संतोषजनक सेवा के उपरांत एफपीएल-9 (53,100 रुपए) किया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की इन श्रेणियों का वेतन हरियाणा सिविल सेवा (संशोधित वेतन) विनियम, 2016 के सामान्य नियमों के तहत निर्धारित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे