कम नहीं हो रही लालू परिवार की मुश्किलें, तेजस्वी की करोड़ों की संपत्ति जब्त

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018, 11:14 AM (IST)

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार को लालू के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स विभाग ने बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन एक्ट के तहत तेजस्वी की 7105 वर्ग फीट जमीन अटैच कर ली है। जानकारी के मुताबिक पटना के शेखपुरा में स्थित 7105 फीट जमीन एक फैक्ट्री के तहत रजिस्टर्ड है जो लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से जुड़ी हुई है। बता दें कि लालू के परिवार के खिलाफ इनकम टैक्स का शिकंजा पिछले साल से कसता आ रहा है।

पिछले साल जून में आईटी विभाग ने लालू के बेटे-बेटी सहित कई रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों को पटना से दिल्ली तक अटैच किया था। इसको लेकर लालू और उनके परिवार से कई बार पूछताछ हो चुकी है। बेनामी संपत्ति के अलावा होटेल टेंडर घोटाले के तहत भी लालू और उनके बेटे तेजस्वी यादव का नाम सामने आ चुका है। इस सिलसिले में पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पर छापेमारी हुई थी। सीबीआई ने तेजस्वी यादव से करीब 4 घंटे पूछताछ भी की थी।

इससे पहले इसी मामले में सीबीआई ने लालू से भी पिछले साल अक्टूबर महीने में पूछताछ की थी। तेजस्वी यादव पर पिछले साल जुलाई महीने में इस मामले को लेकर केस दर्ज हुआ था। उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष बीमारी के कारण दिल्ली के एम्स में इलाजरत हैं। बीमार होने से पहले वे रांची की एक जेल में बंद थे। बीमार होने के बाद उन्हें रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके बाद उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया था।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे