खेलों के आधारभूत ढांचे को विकसित करने पर दिया जा रहा बल : सरवीन चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018, 10:41 PM (IST)

धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास के लिए कृत संकल्प है। युवा शक्ति को सही दिशा में ले जाने और प्रदेश की खेल एवं युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार राज्य में राष्ट्रीय स्तर के खेल-कूद की आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार खेलों के आधारभूत ढांचे को विकसित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। जिससे राज्य में उच्च स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी, ताकि उभरते हुए खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारा जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में बहुउद्देशीय इनडोर खेल कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। वे गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में हिमाचल प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राज्य खेल परिषद द्वारा आयोजित 29वीं राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) के समापन अवसर पर बोल रही थीं।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा के रैहन में 25 करोड़ रुपए की लागत से बहुतकनीकी संस्थान बनाया जा रहा है। उन्होंने आईटीआई परिसर शाहपुर में चारदीवारी का कार्य शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई.एस.के. लखनपाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

इस दौरान खेलों में विजेता रहे खिलाड़ियों को शहरी विकास मंत्री ने सम्मानित किया। कबड्डी में सोलन विजेता व ऊना उपविजेता, खो-खो में कुल्लू प्रथम तथा शिमला द्वितीय, बास्केट बाल में ऊना विजेता तथा हमीरपुर उपविजेता, बॉलीबाल में कांगड़ा प्रथम, कुल्लू द्वितीय रहे। मार्चपास्ट में कांगड़ा प्रथम, कुल्लू द्वितीय तथा ऊना तृतीय स्थान पर रहे। कुल्लू ओवरऑल खेलों में चैम्पियन रहा। इस अवसर पर पीएन आजाद ने खेल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। आईटीआई के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्ततु किए। शहरी विकास मंत्री ने आईटीआई परिसर में बिल का पौधा भी रोपित किया।

इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 15 लाख 74 हजार रुपए की लागत से प्रदेश के पहले आईटीआई में स्थापित 15 किलोवाट ऑन लाइन व 5 किलोवाट ऑफ ग्रिड सौर ऊर्जा संयत्रों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आईटीआई कांगड़ा के प्रधानाचार्य एम.एल शर्मा, संजीव शहोत्रा, कीरत सोहल, राजेश पुरी, सुनील, सोलन से मदन लाल, नाहन से विपन चंदेल, दीपक अवस्थी, तिलक शर्मा, तहसीलदार शाहपुर रोशन लाल, अधिशासी अभियंता विद्युत रूमेल सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, संजीव महाजन, सीडीपीओ रैत अशोक शर्मा, शाहपुर के प्रधान अरुणा देवी, बख्शी चौधरी, प्रीतम चौधरी के अलावा स्थानीय लोग सहित आईटीआई के अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे