कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018, 4:08 PM (IST)

नई दिल्ली। बेंगलुरू में बुधवार को खेले गए आईपीएल-11 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो गेंद पहले पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में एक विशेष उपलब्धि हासिल की। यह कप्तान के रूप में कोहली का 100वां टी20 मैच था।

कोहली से पहले सात और खिलाड़ी इस विशेष क्लब में शामिल हो चुके हैं। कोहली इस मुकाबले में बल्ले से भी नहीं चले और सिर्फ 18 रन ही बना सके। कोहली ने इन 100 में से 47 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 47 में शिकस्त झेली। दो मैच टाई और तीन बेनतीजा रहे। कोहली का सफलता प्रतिशत करीब 50 फीसदी है।

अब हम देखेंगे टी20 में सर्वाधिक कप्तानी करने वाले 5 और क्रिकेटर्स का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

टी20 मैच : 244
जीत : 143
हार : 96
टाई : 2
बेनतीजा : 3
सफलता प्रतिशत : 59.75


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

गौतम गंभीर (भारत)

टी20 मैच : 170
जीत : 98
हार : 70
टाई : 1
बेनतीजा : 1
सफलता प्रतिशत : 58.28


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

डेरेन सैमी (वेस्टइंडीज)

टी20 मैच : 169
जीत : 84
हार : 79
टाई : 2
बेनतीजा : 4
सफलता प्रतिशत : 51.51


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

टी20 मैच : 111
जीत : 49
हार : 60
टाई : 2
बेनतीजा : 0
सफलता प्रतिशत : 45.04


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

टी20 मैच : 109
जीत : 41
हार : 58
टाई : 6
बेनतीजा : 4
सफलता प्रतिशत : 41.90

नोट : ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने 105 और पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 100 टी20 मैच में कप्तानी की है।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....