कोहली, द्रविड़ और गावस्कर के लिए इन पुरस्कारों की सिफारिश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018, 1:36 PM (IST)

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए राजीव गांधी खेल रत्न की सिफारिश की है। इसके साथ ही बोर्ड ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार की सिफारिश की है।

भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर के लिए बीसीसीआई ने ध्यान चंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की सिफारिश की है। एक सफल कप्तान के रूप में उभरकर आए कोहली की तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से की जाती रही है। 29 वर्षीय कोहली फिलहाल आईपीएल-11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी संभाल रहे हैं।

रन मशीन के रूप में मशहूर कोहली का तीनों फॉर्मेट में 50 से ऊपर का औसत है। कोहली के 66 टेस्ट में 5554, 208 वनडे में 9588 और 57 टी20 में 1983 रन हैं। कोहली ने टेस्ट में क्रमश: 16 व 21, वनडे में 46 व 35 अर्धशतक और शतक लगाए हैं। साथ ही टी20 में भी उनके खाते में 18 अर्धशतक हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अंडर-19 टीम को एक कोच के तौर पर विश्व कप की सफलता दिलाने के लिए द्रविड़ का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए दिया गया है। वर्ष 1996 से 2012 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे 45 वर्षीय द्रविड़ को कलात्मक शैली की बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13288, 344 वनडे में 10889 और एक टी20 में 31 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट जगत में गावस्कर का योगदान अतुलनीय रहा है और उन्हें लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता है। उनके समय में उनकी तरह की बल्लेबाजी कोई नहीं कर सकता था। गावस्कर 1971 से 1987 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय थे। गावस्कर ने 125 टेस्ट में 10122 और 108 वनडे में 3092 रन बनाए थे। वे इन दिनों कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...