BCCI ने धवन व स्मृति को किया अर्जुन अवार्ड के लिए नामित

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018, 12:46 PM (IST)

कोलकाता। भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया है। दोनों ही बाएं हाथ से खेलते हैं। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

चौधरी ने कहा कि हमने भारत सरकार के पास नाम भेज दिए हैं। धवन इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे हैं और खेल के तीनों प्रारूप में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। धवन ने करिअर के पहले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू करते हुए 187 रन की पारी खेली थी।

धवन ने 29 टेस्ट में 42.62 के औसत से पांच अर्धशतक व छह शतक की बदौलत 2046 रन बनाए हैं। इसके अलावा धवन 102 वनडे में 25 अर्धशतक व 13 शतक की मदद से 4361 रन बना चुके हैं। साथ ही उनके खाते में 36 टी20 मुकाबलों में 884 रन हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मंधाना ने पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। स्मृति ने कई तूफानी पारियां खेली थीं। 18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मीं 21 वर्षीय स्मृति 41 वनडे में 37.53 के औसत व 81.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 1464 बना चुकी हैं। उनके बल्ले से 11 अर्धशतक और तीन शतक निकले हैं। साथ ही स्मृति ने 36 टी20 में पांच अर्धशतक की मदद से 767 और दो टेस्ट में एक अर्धशतक की बदौलत 81 रन जुटाए हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...