दिसम्बर, 2017 तक की वीसीआर पर लागू होगी एमनेस्टी योजना - सीएम राजे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 9:22 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जून, 2016 तक लम्बित वीसीआर पर लागू ’एमनेस्टी योजना’ को दिसम्बर, 2017 तक की लम्बित वीसीआर पर भी लागू करने की घोषणा की है। पाली में बुधवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राजे ने कहा कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए इस एमनेस्टी योजना को दिसम्बर, 2017 तक की लम्बित वीसीआर पर लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा से करीब दो लाख बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इस एमनेस्टी योजना के तहत उपभोक्ता जून, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। न्याय आपके द्वार शिविरों में भी बिजली उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे। इस एमनेस्टी योजना में वीसीआर में भरी गई प्रथम 50 हजार रुपये तक राशि का 50 प्रतिशत एवं 50 हजार से अधिक की राशि का 10 प्रतिशत लेने का प्रावधान है। जून, 2016 तक लम्बित वीसीआर पर लागू एमनेस्टी योजना का लाभ अभी तक करीब 75 हजार उपभोक्ताओं को मिल चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे