ICC ने पहले किया मोदी-आसाराम का वीडियो शेयर, फिर मांगी माफी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 6:50 PM (IST)

नई दिल्ली। नाबालिग दलित युवती से दुष्कर्म के मामले में बुधवार को जोधपुर की विशेष अदालत ने आसाराम को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। जोधपुर सेंट्रल जेल में लगी एससी-एसटी कोर्ट के विशेष जज मधुसूदन शर्मा की अदालत ने सहअभियुक्त शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई, जबकि अन्य दो प्रकाश और शिवा को रिहा कर दिया।

इस बीच, आसाराम को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी आज विवादों में घिर गई। आईसीसी के ट्विटर अकाउंट पर आसाराम को लेकर ट्वीट किया गया। आईसीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आसाराम का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि - ‘नारायण नारायण।’

वीडियो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले का है। आईसीसी को जल्दी ही अपनी गलती का एहसास हो गया और उसने कुछ ही देर बाद इस ट्वीट को हटाकर माफी भी मांग ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आईसीसी ने लिखा कि आज हमारे पेज पर क्रिकेट से संबंध नहीं रखने वाला ट्वीट किए जाने से हम निराश हैं। हम सभी से ईमानदारी से माफी मांगते हैं। हम इसकी जांच करेंगे कि आखिर यह कैसे हुआ? उल्लेखनीय है कि आईसीसी के ट्विटर हैंडल पर हमेशा क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों को लेकर ही कोई भी कमेंट किया जाता है। हालांकि आईसीसी इस गलती के कारण यूजर्स के निशाने पर आ गया। इसके अलावा विरोधी पार्टी कांग्रेस ने भी मोदी-आसाराम के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया।

ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’