विश्व कप : चौथे दिन भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 6:20 PM (IST)

चागवोन (दक्षिण कोरिया)। यहां खेले जा रहे आईएसएसएफ विश्व कप के चौथे दिन बुधवार को भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत का कोई भी निशानेबाज राइफल/पिस्टल/शॉटगन की स्पर्धा के फाइनल तक नहीं पहुंच सका।

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हीना सिद्धू 574 के स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहीं। महिमा तुरही अग्रवाल और मनु भाकेर ने 571 का स्कोर किया और क्रमश: 27वें और 30वें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में बेलारूस की विक्टोरिया चाइका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में नीरज कुमार और अनिश भानवाल ने हालांकि कुछ बेहतर प्रदर्शन किया। दोनों ने क्रमश: 579 और 578 का स्कोर करते हुए 13वां और 16वां स्थान हासिल किया। कोरिया के पूर्व विश्व चैम्पियन जुनहोंग किम ने मेजबान देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने फाइनल में 50 में से 38 का स्कोर किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा में भारत के मानवजीत सिंह संधू और श्रेयसी सिंह फाइनल में जाने के बेहद करीब थे, लेकिन 150 में से 139 का स्कोर कर वे 10वें स्थान पर ही रह गए। इसी स्पर्धा में भारत की दूसरी टीम किनन चेनाई और सीमा तोमर की जोड़ी ने 134 का स्कोर किया। यह जोड़ी 21वें स्थान पर रही। भारत के हिस्से अभी तक इस स्पर्धा में सिर्फ एक पदक आया है। शहजार रिजवी ने मंगलवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया था।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...