यूपीएससी में निकली असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्तियां

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 6:17 PM (IST)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्सेस (असिस्टेंट कमांडेंट) (Assistant Commandant) परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
पद का नाम व पदों की संख्या।
बीएसएफ : 60 कुल पद।
सीआरपीएफ : 179 कुल पद।
सीआईएसएफ : 84 कुल पद।
आईटीबीपी : 46 कुल पद।
एसएसबी : 29 कुल पद।
पदों की संख्या : 398 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है।
आयु सीमा : अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीस वर्ग के अभ्यार्थियों को 200 रुपए और आरक्षित वर्गों को शुल्क में छूट होगी।
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notification-CAPF-2018-Engl.pdf

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे