स्थानीय निकाय निदेशालय को मिला राष्ट्रीय हडको अवार्ड

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 6:08 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के स्थानीय निकाय निदेशालय को केन्द्रीय शहरी एवं आवासन विभाग मंत्री हरदीप एस. पूरी ने प्रदेश की नगरीय निकायों में वित्तीय अनुशासन एवं वित्तीय सुदृढ़ता लाने के साथ आय बढ़ाने के प्रयासों के लिए ‘‘हडको राष्ट्रीय सम्मान’’ से बुधवार को इण्डिया हैबिटेट सेन्टर, लोधी रोड़, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। यह सम्मान निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा ने ग्रहण किया।

निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान को हडको के 48 वें स्थापन दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में नगरीय निकायों में वित्तीय अनुशासन एवं वित्तीय सुदृढ़ता लाने के साथ आय बढाने के प्रयासों के लिए अपनायी गई सर्वोत्तम प्रक्रिया के तहत हडको राष्ट्रीय अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। राजस्थान की ओर से यह पुरस्कार निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा द्वारा प्राप्त किया गया।
इण्डिया हैबिटेट सेन्टर, लोधी रोड़, नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगरीय निकायों में वित्तीय अनुशासन लाने और उनकी वित्तीय सुदृढता के साथ आय बढाने के प्रयासों के लिए अपनायी गई सर्वोत्तम प्रक्रिया के लिए प्रशंसा की गई एवं बताया गया कि राजस्थान के 191 नगरीय निकायो में से 175 नगरीय निकायों में दोहरी लेखा पद्धति के आधार पर अब नियमित रूप से लेखों का संधारण किया जा रहा है तथा उनका नियमित आॅडिट भी हो रहा है।

निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग राजस्थान ने इस कार्य के लिए पहल करते हुए सभी नगरीय निकायों को प्रोफेशनल चार्टेड अकाउटेंट की सेवायें उपलब्ध करवाई है। इससे जहां एक ओर वित्तीय छीजत एवं गबन आदि पर रोक लगी है। वहीं दूसरी ओर नगरीय निकायों के कार्यो में पारदर्शिता के साथ आय में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई है साथ ही अब नगरीय निकायों के आॅडिटेड लेखे नियमित रूप से सार्वजनिक भी किये जाने लगे हैं ।

निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा ने कहा कि हडको राष्ट्रीय अवार्ड निदेशालय की पूरी टीम के प्रयासों का परिणाम है। उन्होनें स्थानीय निकाय निदेशालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा ने कहा कि हडको राष्ट्रीय अवार्ड निदेशालय की पूरी टीम के प्रयासों का परिणाम है। उन्होनें स्थानीय निकाय निदेशालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर