समुद्र के अंदर बना अनोखा विला, शार्क और व्हेल्स के साथ सोने का मजा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 2:58 PM (IST)

नई दिल्ली। आपने दुनिया में कई तरह के होटल्स, बिल्डिंग और विला के बारे में सुना होगा जो अपनी लग्जरी सुविधाओं के लिए विश्वप्रसिद्ध हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे विला के बारे में बताने जा रहे है जिसके भीतर जाने पर आप यकीनन आप हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, जल्द ही मालदीव में एक ऐसा विला बना हैं जहां आपको समुद्र के भीरत भी रात गुजारने का मजा मिलेगा। हालांकि यहां पर एक रात गुजारने के लिए ग्राहकों को 50 हजार डॉलर की रकम चुकानी होगी। इस बेहद खास विला का निर्माण मालदीव के कोनार्ड मालदीव रंगाली आईलैंड पर किया जा रहा है। जिसकी लागत लगभग 100 करोड़ रुपए होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस विला के तैयार होने के बाद लोगों को समुद्र के भीतर जिम, किचन, बार, लिविंग रूम, डायनिंग एरिया, दो बेडरूम, बटलर क्वार्टर और प्राइवेट सिक्योरिटी क्वार्टर आदि सभी सुविधाओं का मजा मिलेगा। यहां आने वाले लोगों को मरीन एनवायरमेंटर को करीब से देखने का मौका भी मिलेगा। बताते चलें कि मालदीव में वैसे तो 1200 द्वीप शामिल हैं और यहां पर इन द्वीपों में कई सारे रिसॉर्ट ऐसे हैं जो पानी के अंदर हैं लेकिन यह विला इसलिए खास है क्योंकि यह अलीफू धालु एलोट में पानी के अंदर बना है। यहां पर आपको सबसे ज्यादा व्हेल और शार्क देखने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - ये हसीना मॉडलिंग से नहीं, ऎसे कमाती है रोज 10 लाख

यह विला समुद्र के अंदर 16.4 फीट नीचे बना हुआ है। यह पहला ऐसा विला होगा पूरी तरह से समुद्र के नीचे स्थित होगा। खबरों के मुताबिक अभी इस विला का निर्माण कार्य चल रहा है और इसके नवंबर माह में पूरे होने की संभावना है।
इस विला का एरिया 550 स्क्वायर मीटर होगा। वहीं अंडर वाटर एरिया 102 स्क्वायर मीटर में है। इस विला के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से कनेक्ट करने के लिए स्पाइलर सीढिय़ा भी बनाई गई हैं। यहां पर एक साथ 9 लोग रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें - ...तो ऎसी सैंडल पहनने वाली लडकियां होती हैं ईमानदार