खाने की गुणवत्ता पर उठे सवाल, हॉस्टल में मैस के खाने में निकला कॉकरोच

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 1:40 PM (IST)

कोटा। दादाबाड़ी में एक होस्टल में सप्लाई किए गए रात के खाने में कॉकरोच निकला। यह देख छात्र आक्रोशित हो गए। छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में खाना ओपन मैस से सप्लाई किया जाता है। यह कॉकरोच कंटेनर से सर्व किए गए खाने में निकला। इससे पहले भी इस मैस से आने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्रों ने सवाल उठाए थे, लेकिन खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ।

मामले के अनुसार, श्रीराम रेजीडेंसी में सप्लाई किए गए डिनर में कॉकरोच निकला।छात्रों ने बताया कि शिकायतों के बावजूद भी खाने की गुणवत्ता नहीं सुधारी जा रही है। रोटियां भी कच्ची रहती हैं। दाल में भी पानी की मात्रा अधिक होती है। कॉकरोच निकलने के बाद छात्रों ने खाना छोड़ दिया। हालांकि देर रात तक सभी बच्चों की सेहत सही बताई जा रही थी। छात्रों ने मैस से खाना सप्लाई करने वाले से भी बात की।

दूसरी अोर, फूड सप्लायर छोटू लाल ने बताया कि उसकी मैस से 25 हॉस्टल में खाना जाता है, लेकिन कोई शिकायत कभी नहीं मिली। अगर छात्रों के खाने में कॉकरोच आया है तो गलती कैसे हुई है, पता लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि कोटा के हॉस्टलों में आए दिन खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आती रहती हैं। फूड इंस्पेक्टर भी कार्रवाई के नाम पर कुछ दिन अभियान चलाकर फूड सैंपल एकत्रित करके औपचारिकता पूरी कर लेते हैं। अभी तक किसी भी मैस वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे