पुलिस-जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ बाल विवाह, फोटो वायरल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 12:23 PM (IST)

चित्तौड़गढ़। जिले में पुलिसकर्मी सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बाल विवाह होने का मामला सामने आया है। जिले के बारू गांव में हुए इस समारोह में जिन दूल्हों के नाबालिग होने की बात कही जा रही है वे दोनों डेयरी चेयरमैन और पूर्व विधायक बद्री जाट सहित जिला प्रमुख लीला जाट के परिवार के बताए गए हैं।

इस विवाह समारोह में इन दोनों जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भी रही। चार दिन बाद जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब प्रशासन की नींद खुली, अब कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने जांच करवाने की बात कही है।

19 अप्रैल को कपासन क्षेत्र के सिंहपुर गांव से एक ही परिवार से जुड़े दो दूल्हों की बारात राशमी तहसील के बारू गांव पहुंची। जिसमें एक दूल्हा 15-16 साल का है। दूसरे की उम्र को लेकर भी संशय जताया गया है। इधर, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ने कहा कि इस विवाह से सीधे तौर पर उनका कोई लेना देना नहीं है। गांव में मेरा बड़ा परिवार है। इसलिए पहले पता नहीं कर पाया कि दूल्हों की उम्र क्या थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे