जापानी स्टार केई निशिकोरी ने राफेल नडाल से भिड़ंत के बारे में कहा...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 11:58 AM (IST)

बार्सिलोना (स्पेन)। मोंटे कार्लो मास्टर्स के उपविजेता जापान के केई निशिकोरी ने मंगलवार को कहा कि उनकी नजरें फिर से पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाने पर हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दो बार के बार्सिलोना ओपन चैंपियन निशिकोरी पिछले सप्ताह मोंटे कार्लो मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे जहां उन्हें स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

निशिकोरी अपने इस प्रदर्शन की बदौलत इस सप्ताह जारी एटीपी रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग लगाकर 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। निशिकोरी ने बार्सिलोना टूर्नामेंट से पहले संवाददाताओं से कहा कि उन्हें फिर से शीर्ष-10 में लौटने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मोंटे कार्लो मास्टर्स के अच्छे परिणाम से उनका मनोबल बढ़ा है।

बार्सिलोना ओपन में नडाल से फिर से भिडऩे की संभावना पर पूछे जाने पर जापानी खिलाड़ी ने कहा कि स्पेन के खिलाड़ी अभी अच्छी लय में हैं लेकिन उनमें नडाल को हराने की क्षमता है। निशिकोरी ने कहा कि वे नडाल के खिलाफ खेलने का आनंद लेते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

निशिकोरी ने माना कि स्पेन के खिलाड़ी क्ले कोर्ट पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिससे उनके, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम जैसे खिलाडिय़ों के लिए टूर्नामेंट मुश्किल हो जाता है। 28 वर्षीय निशिकोरी का ग्रैंडस्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन यूएस ओपन में रहा था। वे वर्ष 2014 में फाइनल में हार गए थे। इसके अलावा निशिकोरी तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और दो बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे हैं। साथ ही वे दो बार विंबलडन के चौथे राउंड तक पहुंचने में सफल रहे थे।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....