दूषित खाने से फूड प्वाइजनिंग, 200 से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 अप्रैल 2018, 08:34 AM (IST)

टहला (अलवर) । अलवर जिले के टहला कस्बे से पांच किलोमीटर दूर सिटावट गांव में मंगलवार को एक शादी समारोह में दूषित भोजन खाने से करीब सात गांवों के दो सौ से ज्यादा फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। ये लोग उल्टी-दस्त के शिकार हुए हैं। पीड़ितों में बच्चे, महिलाएं, जवान एवं बुजुर्ग सभी उम्र के लोग शामिल हैं। सिटावट गांव के रहने वाले बाबूलाल पुत्र भागीरथ गुर्जर की बेटी की मंगलवार को शादी हो रही है। बेटी की शादी में उसने आसपास के कई गांवों के लोगों को शाम को भोजन कराया था। इसमें सिटावट के अलावा धारूकाला, जाटाला, बागाला गांव से लोग आए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे